अमेठी : जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994) की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच रिपोर्ट के बाद उनका लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया।
लाइसेंस निरस्त किए गए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची इस प्रकार है
संध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर वार्ड नंबर 16 वलीपुर खुर्द निकट रेलवे क्रॉसिंग गौरीगंज, न्यू लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएससी जामों, तेजस अल्ट्रासाउंड सेंटर असैदापुर गौरीगंज, निखिल अल्ट्रासाउंड सेंटर मुंशीगंज,
अमेठी अल्ट्रासाउंड सेंटर ककवा रोड अमेठी, लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर मुंशीगंज,, रामगंज डायग्नोस्टिक सेंटर रायपुर रामगंज, अथर्व डायग्नोस्टिक सेंटर अंतू रोड निकट आरआरपीजी डिग्री कॉलेज अमेठी, समृद्धि अल्ट्रासाउंड सेंटर रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज भादर के सामने, केयर इमेजिंग सेंटर वार्ड नंबर 8 मुसाफिरखाना, श्रीराम अल्ट्रासाउंड केंद्र जगदीशपुर, डॉ असलम अल्ट्रासाउंड सेंटर निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, रागिनी डायग्नोस्टिक सेंटर उतेलवा रोड नंबर 4 जगदीशपुर, अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएचसी मुसाफिरखाना, सेवा अल्ट्रासाउंड सेंटर जलालपुर, तिवारी रोड जगदीशपुर, मेसर्स नवजीवन डायग्नोस्टिक सेंटर मुसाफिरखाना, सना डायग्नोस्टिक सेंटर जायस,
अरमा हॉस्पिटल निकट पेट्रोल पंप इन्हौना तिलोई, अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर निकट सीएचसी फुरसतगंज, उजाला अल्ट्रासाउंड सेंटर रायबरेली रोड इन्हौना, पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर निकट पीएचसी जायस, न्यू श्रीराम अल्ट्रासाउंड सेंटर मेन चौराहा इन्हौना, सन डायग्नोस्टिक सेंटर राज भवन रोड तिलाई बाजार तिलोई, बाबा लक्ष्मण प्रसाद हॉस्पिटल फुंदनपुर बाजार शुकुल, अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर रोड नंबर 1 बीएचईएल जगदीशपुर का लाइसेंस निरस्त किया गया।