अमेठी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, संगठनात्मक गतिविधियों और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की। बैठक में पार्टी की नीतियों, आगामी चुनावों की तैयारियों, और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, संगठन को मजबूत करने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नए दृष्टिकोण और रणनीतियों पर विचार विमर्श हुआ।
जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को समाजवादी विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करती है और आगामी चुनावों में पार्टी का रुझान और समर्थन मजबूत रहेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता, राजेश मिश्र एडवोकेट ने बैठक में मौजूद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और समाजवादी विचारधारा को फैलाना है।
बैठक में प्रमुख रूप से लालजी यादव, धर्मराज यादव, सत्य प्रकाश तिवारी, संदीप, अमृत लाल, अनुराग, दीपू, सचिन यादव, अरशद अहमद, महेंद्र यादव और के डी यादव ने भाग लिया।