सहारा जीवन न्यूज
तिलोई(अमेठी)। अमेठी सासंद किशोरी लाल शर्मा ने तिलोई विकास खंड के ग्राम पंचायत अहुरी और कमई विराज गांव में चौपाल लगाकर आमजन की समस्या से रूबरू हुए। सांसद ने जन समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान सांसद के सामने स्कूल और बिजली आदि की समस्याएं प्रमुखता से आई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप ने मुझे 5 साल के सासंद का दायित्व सौंपा है मै कोशिश करूंगा कि इन पांच सालों में मै आपकी समस्याओं का निस्तारण कर सकूं। सांसद ने कहा कि अमेठी क्षेत्र गांधी परिवार की विरासत है मैं कोई भी ऐसा काम नहीं करुंगा जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर आंच आए या उंगली उठे। उन्होंने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि आपने जो भी समस्याएं हमें बताई है उनको अति शीघ्र ही मै निस्तारित करने का प्रयास करूंगा। समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से भी बात करूंगा। सांसद ने सरदार पटेल विद्यालय अहुरी और राजीव गांधी स्मारक विद्यालय कमई विराज में आमजनों से मिल कर उनकी समस्याएं जानी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल, परमानंद मिश्रा, सुरेश त्रिवेदी, सुनीता सिंह, दीपक चौरसिया, श्रीपाल, सुन्दरलाल जायसवाल, काशी प्रसाद पासी, सूर्य मणि ओझा और राम प्रसाद आदि मौजूद रहें।