अमेठी ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोहरता की पूर्व प्रधान स्वर्गीय राधा श्रीवास्तव की छठवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को राधा फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव की अगुवाई में निशुल्क नेत्र व सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम शिविर आयोजित हुआ। पूर्व प्रधान राधा श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पितकर श्रद्धांजलि दी। आयोजित नेत्र शिविर में जनता आई हॉस्पिटल एंड रेटीना सेंटर के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विमल वर्मा, नेत्र परीक्षक पिंकी यादव और अनीता कश्यप कैंप मैनेजर अजय सिंह व धनंजय की टीम ने 164 मरीजों की आंखों का परीक्षण कर दवा दी। वही जांच के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित मिले 55 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
कैंप में मौजूद चिकित्सकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतें। गर्म कपड़ों से अपने को ढके जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। महसूस हो कि अगर ठंड लगी है तो तत्काल चिकित्सकों को दिखाएं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य जानकारियां दी। वही नेत्र चिकित्सकों ने मरीजों को आंखों से संबंधित होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव की जानकारी दी।
अरविंद श्रीवास्तव ने पूर्व प्रधान राधा श्रीवास्तव की कार्यकाल को याद करते हुए उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियां का वर्णन किया। कहा कि आगे भी संस्था के सहयोग से जो भी हर संभव विकास कार्य होंगे, वह कराए जाएंगे।
शिविर में प्राइवेट वाहन चालकों के आंखों का परीक्षण कर उन्हें जागरूक किया गया। बाइक चालकों को हेलमेट लगाने एवं गति सीमा में वाहन चलाने की सलाह दी गई तो वही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा में वाहन चलाने एवं कोहरे और धुंध में विशेष सावधानी बरतने को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पूर्व प्रधान रीता श्रीवास्तव रणवीर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता बाल गोविंद द्विवेदी रामसुख मिश्रा पवन कुमार तिवारी पवन तिवारी रविंद्र श्रीवास्तव विपिन श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव अनुश्री श्रीवास्तव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।