“आतंकी हमलों से निपटना व हर गतिविधि पर होगी नजर ”
रिपोर्ट विष्णु कान्त श्रीवास्तव बछरावां/राकेश द्विवेदी
बछरांवा रायबरेली। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बछरांवा थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग व कस्बे में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके तहत कस्बे के बस स्टॉप चौराहा पर व टोल प्लाजा आदि स्थानों पर बंकर बनाकर सशस्त्र जवानों की तैनाती की जाएगी । थाना क्षेत्र में इंट्री प्वाइंटों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही कई प्वाइंटों पर वज्र वाहन के साथ पुलिस टीमें तैनात की जाएगी। महाकुंभ मेले की शुरुआत होने में अब सिर्फ चार दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए मेला क्षेत्र के साथ अब कस्बे में भी सुरक्षा इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं। क्षेत्राधिकारी यादुवेंद्र बहादुर पाल व कोतवाल ओपी तिवारी ने बंकर निर्माण का मुआयना किया। कोतवाल ओपी तिवारी ने कहा कि महाकुंभ मेले को लेकर लखनऊ से प्रयागराज तक सड़क मार्ग पर सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत बछरावां थाना क्षेत्र में चुरूआ टोल प्लाजा व कस्बे में बंकर निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पुलिस व सशस्त्र जवान मौजूद रहेंगे किसी भी प्रकार की आतंकी घटना का सामना तत्काल कर लिया जाएगा और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी जिससे कि दर्शनार्थियों का आवागमन सुरक्षित और सुगम बना रहे।