Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ने किसानों के लिए तमाम योजनाएं शुरू की-राजेश

काशी चला किसान यात्रा के तीसरे जत्थे को आज सांसद स्मृति ईरानी के कैंप कार्यालय से किया गया रवाना

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी व सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने किसान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को खेती- किसानी की नई तकनीक की जानकारी मुहैया करवाने व भगवान भोलेनाथ का दर्शन कराने के लिए काशी की यात्रा पर भेज रही हैं आज तीसरे जत्थे को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी व सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के कैंप कार्यालय से किसानों को लेकर बसे काशी की ओर रवाना हुई स्मृति ईरानी ने जन संवाद कार्यक्रमो के दौरान अपनों से मुलाकात के करते हुए किसानों की तरक्की के लिए नई-नई तकनीकी जानकारी दिलवाने की बात कही थी।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है उनके लिए सोचा है और काम किया है किसान संज्ञान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना सहित तमाम योजनाएं शुरू की है।राजेश ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी हमेशा किसानों की तरक्की के लिए प्रयासरत रहती है किसानों को नई तकनीक की जानकारी मिले किसानों को काशी की यात्रा दीदी करा रही है काशी में किसानों को प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ ही खेती किसानी की नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा जानकारी मिलेगी। दीदी के प्रयास से अमेठी में खाद का रैंक सेंटर बना कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुई जिससे किसानों को फायदा मिला है आज किसानों को खाद के लिए लाठियां नहीं खानी पड़ती है किसानों को आसानी से खाद और बीज मिल जाता है। लोक प्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी के इस कदम से किसानों का वर्तमान और भविष्य दोनों ही उज्जवल होगा।राजेश ने बताया कि काशी में किसानों को भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन का सौभाग्य भी मिलेगा।इस मौके गौरीगंज के पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के साथ ही भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।

99 Marketing Tips