सहारा जीवन न्यूज
शाहगढ़/अमेठी। खेत के पास गार्ड अचेत अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि अनिल कुमार शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा उम्र 45 वर्ष वासी गंगागंज, पनकी, कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं, सोमवार दोपहर बाद बाइक से मुंशीगंज कोतवाली के अमेठी मुसाफिरखाना रोड पर गुलाल ड्रेन पुल के करीब खेत में अचेत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया, और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे गई हैं। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।