अमेठी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज में स्टूडेंन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श मयंक द्विवेदी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज के छात्राओं को 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड लाइऩ* एवं पुलिस कार्य प्रणाली जैसे आपदा प्रबन्धन, यातायात प्रबन्धन एवं यातायात नियमों आदि के बारे में जानकारी दी गयी । प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित *“महिला हेल्प डेस्क”* के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी,जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है ।