सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरी ने आज जिला पंचायत से निर्माणाधीन कई सड़कों का औचक निरीक्षण किया और कमी मिलने पर एक ठेकेदार को फटकार भी लगाई।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी उर्फ राजेश मसाला आए दिन जिला पंचायत से कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते रहते हैं उनका यह प्रयास रहता है की विकास कार्य मानक के तहत और सरकार की मनसा के मुताबिक होने चाहिए राजेश कहते हैं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज
ब्लाक जामो में गांव पूरे गोविंद मे सीसी रोड 180 मीटर का निरीक्षण किया जिसमें मोरंग सही न पाए जाने पर ठेकेदार को कडी फटकार लगाई जब कि ब्लाक जामो दखिनवारा में अशोक घोरिया के घर तक 250 मीटर का कार्य ठीक पाया
गया,ब्लाक शुकुल बाजार में पूरे बख्तियार तक 330 मीटर मार्ग,ब्लाक शुकुलबाजार में बलापुर में सी सी रोड 180 मीटर,ब्लाक शुकुलबाजार ऊंचगाव मे सी सी रोड 160 मीटर कार्य मानक के तहत पाया गया है।जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी मानक से कोई समझौता नहीं होगा। राजेश ने मानक के तहत काम हो इसके लिए ठेकेदारों को हिदायत भी दी।