सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील तिलोई अन्तर्गत गो आश्रय स्थल चेतरा बुजुर्ग का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पशु आहार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं सभी गोवंशों को प्रतिदिन चारे के साथ 500 ग्राम पशु आहार खिलाने के निर्देश दिए साथ ही कमजोर गोवंशों पर विशेष ध्यान देकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को बीमार गोवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं कमजोर गोवंशों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल पर भूसा व पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, खंड विकास अधिकारी तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।