सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। रात्रि में बिस्तर पर सोते समय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी को सांप ने डस लिया, जिसकी रायबरेली जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी तिलोई के विधानसभा अध्यक्ष छेदीलाल साथी का भतीजा राम सिंह पुत्र संग्राम सिंह यादव सेक्टर प्रभारी सिंहपुर उम्र 22 वर्ष वासी अंगुरी “अशरफपुर” थाना इन्हौना रात्रि में घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था, रात्रि लगभग ढाई बजे चारपाई पर चढ़कर सांप ने पैर में डस लिया, जिसकी जानकारी नवयुवक ने परिजनों को दी, आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली लेकर जा रहे थे, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई, सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की खबर मिलते जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, चंद्र शेखर यादव, राम केवल यादव, जैनुल हसन, राकेश कुमार, शमशाद खान, गिरीश यादव, जिया लाल फौजी, ओम प्रकाश यादव पोस्टमार्टम पहुंचे। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।