Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

काशी चला किसान, सांसद प्रतिनिधि व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। इन दिनों अमेठी सांसद एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति जूबिन इरानी के सौजन्य से अमेठी लोकसभा के सभी विधानसभाओं से बारी-बारी करके हजारों की तादात में किसानों को काशी भेजा जा रहा है। जहां किसान काशी में जैविक और व्यावसायिक कृषि के गुर सीखेंगे और अमेठी के किसान समृद्ध तथा खुशहाल होंगे वही काशी में देवाधिदेव महादेव के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने का भी अवसर अमेठी के किसानों को मिलेगा। इसी कड़ी में सुकुल बाजार कस्बा के रामकुमार स्मारक इंटर कॉलेज में अमेठी सांसद स्मृति इरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ो किसान काशी के लिए रवाना हुए। हर-हर महादेव, स्मृति ईरानी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयकारों से वायुमंडल गूंज उठा। इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राम उंजेरे शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव,राकेश विक्रम सिंह ,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह,ज़िला महामंत्री राकेश त्रिपाठी,राम प्रसाद मिश्रा ज़िला कोषाध्यक्ष ,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष उपमा सरोज, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रशांत शुक्ला, मीडिया विभाग सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजेश चौहान,प्रधान जय सिंह, प्रधान रमाई, , सेक्टर संयोजक विनय चौरसिया सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

99 Marketing Tips