अमेठी : अमेठी के धौरहरा निवासी भाजपा का मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह पर बीते 18 जुलाई 2023 को हुए प्राणघातक हमले में इलाज के दौरान 19 जुलाई को उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृत दिनेश सिंह की बेटी ने 3 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच के दौरान कुल 8 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आया था जिसमें से 6 अभियुक्त जेल जा चुके हैं। बाकी के दो अभियुक्त ऋषभ सिंह पुत्र विनोद सिंह उर्फ कल्लू सिंह निवासी धौरहरा थाना संग्रामपुर व सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी अम्बरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी फरार चल रहे हैं जो पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं और न ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किए हैं।
उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या महोदय द्वारा 01.09.2023 को उक्त दोनों अभियुक्तों पर पुरस्कार राशि बढ़ाते हुये 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है । पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के अनुसार उक्त अभियुक्तों को बंदी बनाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर आवश्यक बल प्रयोग करके बंदी बनायेगा या बंदी बनाने के लिये सही सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा ।