अमेठी : थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है। चोरी की घटनाएं इस क्षेत्र में आम हो गई हैं। बीती रात इसी थाना क्षेत्र के बलापुर गांव में कोटेदार सईद अहमद के घर के पीछे की दीवार से चढ़ते हुए छत के रास्ते उतरकर लाखों का सामान पार कर दिया।
बलापुर निवासी सईद अहमद का जगदीशपुर में भी एक मकान है। ज्यादातर सईद अहमद वहीं रहते हैं बीच बीच में गांव वाले घर पर भी आते रहते हैं। 21 जुलाई को सईद अहमद अपने बलापुर गांव वाले घर से भोजन कर जगदीशपुर वाले मकान पर चले थे। अगले दिन सुबह 9 बजे जब वे अपने गांव वाले पर वापस आए तो घर का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी व बक्से खुले व सामान बिखरे हुए थे। घर में रखी नकदी, गहने व अन्य कीमती सामान गायब थे।
पीड़ित सईद अहमद ने कार्रवाई के लिए घटना का लिखित प्रार्थनापत्र थाना बाजार शुक्ल में दे दिया है।