Amethi : प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत ढंग से मनाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय ने झंडा फहराया। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक सर्वेश पांडेय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गीत , नृत्य,नाटक प्रस्तुत किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रतिभागी छात्रों ने अनपढ नेता नामक एकांकी प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में पद पर आसीन नेताओं के ऊपर व्यंग्य था जो अशिक्षित होते हैं इस एकांकी का अभिनय कक्षा 8 के छात्र अभय , ध्रुव, आकाश, अमन तथा छात्रा यशिका रही।
जूनियर की छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया नामक एकांकी का अभिनय किया गया जिसमें वर्तमान समय में सोशल मीडिया किस प्रकार अपने गिरफ्त में लेकर लोगों को विशेषतः नवयुवक एवं नवयुवतियां को प्रभावित कर रही है।इस एकांकी की सूत्रधार शिक्षिका श्रीश मिश्रा ने बताया वर्तमान समय में सोशल विभिन्न प्लेट फार्म वाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम,टिकटाक से आज लोग का अधिकाधिक समय इन्ही प्लेट फार्मों पर गुजर रहा है रिश्ते टूट रहें हैं। कक्षा 4 के शिवम सिंह ने शिव तांडव नृत्य कर उपस्थिति अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत कर एवं मिष्टान्न वितरित किया गया।
कार्य क्रम का संचालन डॉ पवन कुमार पाण्डेय प्रभारी प्रधानाध्यापक जूनियर गूजीपुर व तकनीकी सहयोग अनिल यादव स अ ने किया।इस अवसर शिक्षिका सीमा शुक्ला, अंजली सिंह व विद्या देवी, अनीता,नीलम सिंह, विमला,सुमन, गीता सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे।