अमेठी : जिले का बाजार शुक्ल व जगदीशपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिए बड़ा मुफीद साबित हो रहा है। क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ सी आ गई। पुलिस की रात्रि गस्त की पोल भी खुलती नजर आ रही है। थाना प्रभारी नवागत हों या हों पुराने, थाना क्षेत्र में पकड़ कमजोर होने से अपराधियों के हौसलें बुलंदी पर चल रहे हैं।
बीते शनिवार की रात में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक तो वहीं बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में दो चोरियां हुईं। अभी इन घटनाओं का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि रविवार की रात में एक बार फिर बाजार शुक्ल क्षेत्र के गांव दखिनगांव क्यार में पीछे की दीवार काट कर चोर घर में घुसे और सो रहे परिजनों को बेहोश कर पूरा घर खंगाल कर लाखों रुपए के गहने और हजारों की नकदी पार कर दिया। सुबह परिजनों को जब होश आया तब तक सब कुछ लुट चुका था।
दखिनगांव क्यार निवासी राम मिलन पुत्र रतई का परिवार भोजन कर रात्रि में सो रहा था। चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए घर के पीछे की दीवार काट डाली और उस रास्ते से अंदर आकर सो रहे परिजनों के ऊपर कोई चीज छिड़क कर उन सभी को बेसुध कर घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित राम मिलन ने घटना की लिखित तरहरीर थाना पर दे दी है।