अमेठी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पत्नी व साले को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले अभियुक्त पति शिव नारायण व उसके बेटे अंश कुमार को मुसाफिरखाना पुलिस ने लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर पटई का पुरवा के पास बुलेट मोटर साइकिल से लखनऊ से मुसाफिरखाना आते समय गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उसके पास से घटनाएं प्रयुक्त 2 पिस्टल व 9 कारतूस बरामद हुआ।आपको बता दें कि शिव नारायण निवासी दिछौली पूरब गांव रानीगंज थाना जगदीशपुर का अपनी पत्नी गीता से लगभग एक साल पहले से विवाद चल रहा था जिसके चलते गीता अपने मायके मे भाइयों के साथ रह रहीं थी।
बृहस्पतिवार को मुसाफिरखाना बाजार में शिव नारायण की पत्नी गीता अपने भाई के साथ मोबाइल खरीदने आई थी। इसी दौरान एक समोसे की दुकान पर शिव नारायण से उसकी मुलाकात हो गई। इस दौरान दोनों में काफी तीखी बहस हुई। उसके बाद शिव नारायण वह से चला गया। बाद में गीता भी अपने भाई के साथ बाइक से मायके जाने के निकली थी। अभी कस्थुनी पश्चिम गांव के पास सड़क पर पहुंची ही थी कि रास्ते में घात लगाए बैठे शिव नारायण व उनका बेटे अंश कुमार ने दोनों को पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि बरामद हथियारों में एक लाइसेंसी पिस्टल व दो कारतूस 32 बोर और एक अवैध पिस्टल व 7 कारतूस 32 बोर मुंगेर की बरामद हुई। बरामद बुलेट मोटर साइकिल से पीछा करते हुए उसे जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज रही है।