गौरीगंज। अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद ने गुरुवार को पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। राष्ट्र पति को सम्बोधित ज्ञापन में सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के पूर्व सभा को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के कमजोर वर्ग के लोगों और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भारतीय संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। आजादी के बाद पिछले सात दशकों में जिन्हें विशेष अवसर और सुविधा प्रदान की गई है, उनमें लाभ लेकर एक विशेष वर्ग बन गया है,जिसको आरक्षण के लाभ की कोई आवश्यकता नहीं रह गई है।
जिला अध्यक्ष संतबख्श सिंह ने आरक्षण नीति की समीक्षा करते हुए सवर्ण आयोग के गठन के साथ एस सी एस टी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए, इसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलना चाहिए।
युवा जिलाध्यक्ष चन्द्र जीत सिंह, देव चंद्र सिंह मुन्ना,फतेह बहादुर सिंह,पंच बहादुर सिंह,ददन सिंह, इन्द्र जीत सिंह, अशोक सिंह,रणांजय सिंह आदि मौजूद रहे।