सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश एवं 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर. जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह,. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में मा. जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी एवं कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा किया। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।