सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। बंगलौर के शिवम ऑप्टिकल डाक्टरो के द्वारा आँखो की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय परमट मै बंगलौर के शिवम ऑप्टिकल्स कसमो पोलिटन राऊंड टेबल 111, एवम कानपुर कस्मोपोलिटन लेडीज सेर्किल 191 के डाक्टरो के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर मै करीब 150 से ज्यादा लोगो की आँखो की जांच की गईं व निशुल्क चश्मा भी वितरण किया गया चेयरमैन जसरीन सलूजा ने बताया की हमारी संस्था के द्वारा आज यहाँ प्राथमिक विद्यालय मै करीब 150 से ज्यादा लोगो व बच्चो की आँख का निशुल्क परिषड़ किया गया साथ मै बच्चों को फल, बिस्कुट आदि वितरण किये गये जसरीन सलूजा ने बताया कि हमारी संस्था करीब चौतीस सालो से चल रही है चैयरमेन अनुभव नेमानी ने बताया कि हम लोग समय समय पर शिविर लगा कर निशुल्क जांच का आयोजन करते रहते है सूयश मेहरोत्रा ने बताया कि हमारी संस्था 65 देशो मै चल रही है हम लोग कि संस्था गॉवो तथा निचले स्तर पर अस्पतालो कि वही पर व्यवस्था करते है हम लोग आक्सीलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर कि भी पूर्ति करते है उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्था बच्चों के लिये ज्यादा तर काम करती है जो भी लोग संस्था के द्वारा साथ मिल कर काम करना चाहते है तो कर सकते है उन्होंने ने कानपुर कि जनता से आग्रह किया कि हमारे साथ आये कार्यक्रम मै चेयरमैन जसरीन सलूजा, अनुभव नेमानी, प्रीति नेमानी, तूलिका अग्रवाल, शिप्रा मेहरोत्रा, व सुयश मेहरोत्रा आदि लोग उपस्थिति रहे।