Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने हेतु मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के सभागार में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 को सफल बनाने हेतु मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन 7-12 अगस्त (प्रथम चरण), 11-16 सितम्बर (द्वितीय चरण) एवं 9-14 अक्टूबर (तृतीय चरण) में किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में छूटे हुए लाभार्थी (गर्भवती महिलाओं व 0-5 वर्ष तक के बच्चों) का टीकाकरण किया जायेगा। इस क्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 संजय कुमार शर्मा ने बताया कि टीकाकरण से वंचित कुल 1665 गर्भवती महिलाओं व 7717 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 989 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 7-12 अगस्त (प्रथम चरण) के दौरान आच्छाादित किया जायेगा, जो कि 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टी0वी0, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, गलाघोंटू, काली खॉसी, टेटनेस, हेमोफिलस इन्फलुएंजा, रोटावायरस, न्यूमोकोकल, खसरा, रूबेला और जापानी एन्सीफ्लाइटिस से सुरक्षा प्रदान करती है। एसएमओ डब्लूएचओ डॉ0 जकारिया चौहान द्वारा बताय गया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 से पूर्व समस्त ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित रह गये गर्भवती महिलाओं व 0-5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हीकरण आशा/लिंकवर्कर के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर दीपक शुक्ल ने बताया कि जनपद में नियमित टीकाकरण सम्बन्धित सभी प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध है, जिसे आज प्रत्येक ब्लाक को टारगेट के अनुसार उपलब्ध करा दिया जायेगा। उक्त बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 संजय कुमार शर्मा, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 पी0के0 उपाध्याय, एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0 डॉ0 जकारिया चौहान, वैक्सीन कोल्डचेन मैनेजर दीपक शुक्ल, डी0एम0सी0 यूनीसेफ अनुरागकमल, एच0ई0ओ0 विजय सरोज एवं शालू गुप्ता आदि अन्य लोग उपस्थिति रहे।

99 Marketing Tips