संग्रामपुर : पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने की मुहिम को आगे बढ़ाने के क्रम में उच्च प्राथमिक गूजीपुर में नीम का पेड लगाया गया।
बताते चलें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय जनसमुदाय की सहभागिता को विद्यालय से जोडने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था। समर कैंप के आयोजन के समय खोदे गए गड्डे में लगाए गए पेड को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए विद्यालय के छात्र अभय,आकाश, अविनाश, ध्रुव,सुजल, विष्णु व छात्रा यशिका,शिवानी ने स्वत: प्रेरित होकर यह जिम्मेदारी निर्वाहन करते हुए पेड के चारों तरफ बाड लगाई। विद्यालय समय व विद्यालय के उपरांत विद्यालय के समीप रहने वाले छात्र पशुओं से सुरक्षित रखने व देखभाल रखने की स्वैच्छिक देखभाल करेंगे।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ पवन कुमार पाण्डेय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ों को लगाने के पश्चात उसको देखभाल करने की जरूरत सबसे अधिक होती है जिसमें पेड को समय से पानी देने व पशुओं से सुरक्षित रखने की होती है। वर्तमान समय में अधिकाधिक पेड लगा कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। इसका दायित्व हम सबको मिलकर निभाना होगा।