सहारा जीवन न्यूज
शुकुल बाजार,अमेठी। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। यहां जगदीशपुर विधानसभा के बाजार शुकुल ब्लॉक के 6 गांवों में आयोजित जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही बाजार शुकुल ब्लाक परिसर में आयोजित लोन मेला में शामिल हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत सांसद ने ब्यौरेमऊ गांव से की। जहां उन्होंने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। सांसद स्मृति ईरानी इसके बाद महोना पश्चिम, ऊँचगांव और सेवरा गांव पहुंची। जहां उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद सीडीओ और बिजली विभाग के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया।इसके अतिरिक्त रास्ते में उन्हें जो भी जहां मिला उसकी पीड़ा सुनी और बच्चों के प्रति प्यार प्रकट किया।
जिलाउपाध्यक्ष के घर गईं
केंद्रीय मंत्री जिलाउपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला के घर पूरे रग्घू शुकुल पहुंची। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल लिया।
ब्लाक में लोन मेले में शामिल हुईं
सांसद ने बाजार शुकुल ब्लाक परिसर में आयोजित लोन मेले में शामिल होकर जरूरतमंदों को विभिन्न बैंकों द्वारा जारी लोन का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। सांसद ने बाजार शुकुल ब्लाक के दक्खिन गांव क्यार और पूरे जीत तिवारी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने का आदेश दिया।लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सांसद स्मृति ईरानी पिछले 10 दिनों में 6 दिन जगदीशपुर ब्लाक के बाजार शुकुल क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना है। जगदीशपुर विधानसभा में गुरुवार सांसद का अंतिम दौरा था।
शोक संतृप्त परिजनों से मिली ईरानी
बाजार शुकुल विकास खंड कार्यक्रम के बाद सांसद स्मृति ईरानी ने दो दिन पूर्व पूरे गोसाईंन गांव निवासी रमेश गोस्वामी की पुत्री निधि गोस्वामी का आस्मायिक निधन हो गया था। उनके घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
सेक्टर संयोजक ने सड़क बनवाने की उठी मांग
संसारपुर में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल शुकुल बाजार के तेंदुआ सेक्टर संयोजक हरिकेश तिवारी व भाजपा पदाधिकारियों ने क्षेत्र की बदहाल इन्हौना रुदौली रोड की अविलंब बनवाए जाने की मांग। जिस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कराया जाएगा।
होटल पर रुककर कार्यक्रताओ संग पी चाय खाया समोसा
स्मृति इरानी ने जंसावाद कार्यक्रम को संपन्न कर शुकुल बाजार कस्बे से निकल रही थी ।अचानक गाड़ी से नीचे उतर कर कस्बा निवासी गिरधारी लाल मौर्य की दुकान पर चाय समोसा लिया और साथ में चल रहे लोगों को खिलाने लगी। यह देख गिरधारी लाल मौर्य की खुशी का ठिकाना नहीं है। गिरधारी कहते हैं कि मेरी जिंदगी में यह सबसे खुशी का दिन है कि किसी सांसद दीदी ने मेरी दुकान से खरीदारी की है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।
केंद्रीय मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
अमेठी सांसद की जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अधिकतर शिकायतें विद्युत विभाग की रही जिस पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता अश्विनी यादव को कड़ी फटकार लगाई साथ ही लोगों की समस्याओं को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने अमेठी सांसद से कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इन दिनों मनोबल बढ़ा हुआ है आए दिन गैरहाजिर रहते हैं क्षेत्र में बीते दिनों हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी नदारद रहे अपने स्थान पर अपने प्रतिनिधि को भेजते हैं साथ ही क्षेत्रवासियों ने बदहाल विद्युत व्यवस्था की शिकायत की जिस पर सांसद ने एसडीओ राजेश चौहान को निर्देशित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सीडीओ सान्या छाबड़ा, एसडीएम सविता यादव, सीओ गौरव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला,मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह वीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा बाजपेयी सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बच्चों को खिलाई मिठाई
केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को मिठाई खिलाई। मिठाई बंटता देख नन्हे मुन्ने दौड़ पड़े। केंद्रीय मंत्री ने बच्चों पर प्यार लुटाते हुए कहा कि देख रही हूं, दोबारा आए हो मुंह में मिठाई लगी है, कोई नहीं एक और ले लो।