सहारा जीवन न्यूज
आचार्य स्कंद दास
अयोध्या। पटना महावीर मंदिर के सचिव एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अधिकारी किशोर कुणाल ने हनुमान गढ़ी के कुछ सन्तों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विगत 22 जून को लगाए आरोपो को ख़ारिज करते हुए कहा कि पटना महावीर मंदिर का अयोध्या हनुमागढ़ी से कोई लेनादेना नही है उनका दावा कोर्ट ने 23 जून को ही खारिज कर दिया है महाबीर मंदिर जे बी संघठन नही है इसके ट्रस्ट में जजेज पदेन पदाधिकारी है और महाबीर मंदिर की आय पहले 11 हजार वार्षिक थी अब 10 लाख रुपये प्रतिदिन हो रही है इसका पूरा लेखाजोखा भी ऑडिट में सुरक्षित है पर अयोध्या हनुमागढ़ी की आय क्या है उसे एक भक्त के नाते सार्बजनिक करने की मांग की तथा लगाए गए आक्षेप पर खेद व्यक्त नहीं किया गया तो वे कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा कि यदि मैं कोर्ट चला गया तो कई हनुमागढ़ी के मठाधीश ईडी मनीलांड्रिंग की जांच के दायरे में आ जाएगें इस लिए मुझे विवश न किया जाए और यह भी कहा कि पहले मैं प्रहार नही करता किंतु यदि कोई शुरुआत करता है तो उसको कानूनी जवाब भी देना जानता हूँ ये कहना कि हनुमागढ़ी से पांच सौ साधु पटना महाबीर मंदिर जा कर कब्जा करेंगे तो पहले तो यह पूर्णतया गैरकानूनी है और उसका भी जवाब आईपीसी से दिया जाएगा ।