Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल बैठक संपन्न

सहारा जीवन न्यूज

पटना। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की महिला प्रकोष्ठ की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। सपना वर्मा के राष्ट्रीय दायित्व मिलने के बाद यह पहली बैठक थे। बैठक में सभी महिला पदाधिकारियो ने अपना अपना परिचय दिया और एक दूसरे से संवाद कायम किया। मीटिंग में माननीय श्रीमती रागिनी जी , जी के सी की प्रबंध न्यासी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।रागिनी जी ने महिला प्रकोष्ठ के दायित्व संगठन के प्रति क्या हो इस पर चर्चा की। . कई महिला अधिकारियों की जिज्ञासा भी पूरी की। बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ ,बहनो ने राजीव से भी कई प्रश्न पूछे. सभी बहने उत्साहित थी और सभी ने जी के सी मे अपने दायित्व को निभाने का निर्णय लिया . बैठक मे बिहार राज्य से पटना जिला की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि सिन्हा ने भी ने कई महत्व पूर्ण बातें कहीं जिसका सभी ने स्वागत किया . बिहार राज्य से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी श्रीवास्तव ने कुटीर उद्योग की जानकारी दी।
डॉ श्वेता बाला ने एजुकेशन के क्षेत्र मे अपना योगदान देने की बात रखी। तेलंगाना से माधुरी सक्सेना जी ने गरीब महिलाओं के शिक्षा व विवाह संबंधी क्षेत्रों मे योगदान की बात रखी। बैठक मे निम्नलिखित बहने मौजूद थे जिसमें बिहार प्रदेश से श्रीमती नंदा कुमारी , रश्मि सिन्हा , सीमा श्रीवास्तव ,संगीता सिन्हा, डॉ श्वेता बाला
छत्तीसगढ़ प्रदेश से प्रीति बक्शी, गुजरात प्रदेश से प्रज्ञा शंकर हरियाणा प्रदेश से श्रीमती काव्या सरस,
ओडिशा से ममता वर्मा तेलंगाना से श्रीमती माधुरी सक्सेना , शिखा भटनागर , सुरेखा सक्सेना
उत्तरप्रदेश पश्चिम से डॉ रश्मि श्रीवास्तव जी
पश्चिम बंगाल से श्रीमती मौसमी बिस्वास जी उपस्थित रहे। बैठक बहुत ही खुशनुमा माहौल से संपन्न हुई। सपना वर्मा के द्वारा सभी सभी की सहमती से इस साल का वर्किंग कैलेंडर जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा।

99 Marketing Tips