सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का जनपद अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर के सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित अन्य अधिकारियों व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना, इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में किया गया जिसे लाभार्थियों ने देखा एवं सुना। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में सजीव प्रसारण के उपरांत मा. जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति/प्रमाण पत्र वितरित किए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 710 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को आयुष्मान पीवीसी कार्ड तथा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को 1.60 लाख का ऋण स्वीकृति डेमो चेक वितरित किया। इसके साथ ही पूरे जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 8772 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के 650 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त के 159 लाभार्थियों, द्वितीय किस्त के 452 लाभार्थियों तथा तृतीय किश्त के 36 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्या यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।