Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विभिन्न परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री श्री गिरीश चंद यादव जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत अगहर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं जन समस्याएं सुनी। मा. प्रभारी मंत्री जी ने सर्वप्रथम गौरीगंज में रूपये में 336.34 लाख की लागत से निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। तदोपरांत मा. प्रभारी मंत्री जी ने विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम पंचायत अगहर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अगहर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद लोगों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली। चौपाल के दौरान मा. प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर की स्थिति, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। ग्रामीणों ने स्कूल में बाउंड्री वॉल ना होने की शिकायत की जिस पर मा. प्रभारी मंत्री जी ने खंड विकास अधिकारी अमेठी को मनरेगा योजना से बाउंड्री वाल का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। तदोपरांत मा. प्रभारी मंत्री जी ने ग्राम पंचायत अगहर में अमृतलाल कोरी के घर सहभोज में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने अमृतलाल कोरी को विभिन्न रोजगार परियोजनाओं से अच्छादित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी अमेठी को दिए। इसके उपरांत मा. प्रभारी मंत्री जी ने कान्हा गौशाला अमेठी का निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन किया एवं गोवंशों को गुड़ खिलाया। गौशाला में मा. प्रभारी मंत्री जी ने गोवंश के सापेक्ष निर्धारित मात्रा में चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा तथा सहभागिता योजना अंतर्गत दुधारू गायों को गरीब परिवारों को देने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अभियंता खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

99 Marketing Tips