सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), की वर्ष 2023 की प्रथम छमाही बैठक का आयोजन श्री नरेन्द्र विठोबा नितनवरे, अपर महानिदेशक व विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, नराकास (का.-2), लखनऊ महोदय की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस बैठक मे सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी मे करने का अनुरोध किया गया।राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, गाजियाबाद से डॉ. छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष द्वारा बैठक में ऑनलाइन सहभागिता की गई।नराकास (का.-2) के लगभग 46 सदस्य कार्यालयों के विभागाध्यक्षध्कार्यालय प्रधान सहित लगभग 80 राजभाषा अधिकारियों,हिंदी अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में श्री ओम प्रकाश, निदेशक व राजभाषा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नराकास (का.-2), लखनऊ द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों की राजभाषा से संबंधित छमाही प्रगति रिपोर्टों के आंकड़ों की समीक्षा को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात हिंदी गृह पत्रिका प्रकाशित करने वाले कार्यालयों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया और राजभाषा के कार्यान्वयन में धारा 3(3), राजभाषा नियम-5 का पूर्णतः अनुपालन और हिंदी कार्यशालाओं तथा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों आदि के वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले कार्यालयों को स्मृति चिन्ह (शील्ड) से पुरस्कृत किया गया।