सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। एलायंस क्लब अलंकृत की जून माह की बैठक दिनांक 16 जून शुक्रवार को होटल बैठक में अध्यक्ष एली अनुराग दीक्षित के सभापतित्व में संपन्न हुई।सचिव शरद निगम ने पिछले दिनों हुई कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।इस भीषण गर्मी में क्लब द्वारा किदवई नगर में किए गए सार्वजनिक शरबत वितरण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष अनुराग दीक्षित और एली अरुण जय के साथ अन्य एली सदस्यों के सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में गर्मी से राहत देने हेतु शीघ्र ही रेन डांस आयोजित करने के लिए एली राहुल सूद और विवेक श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया। मीटिंग में नए सदस्य एली मनप्रीत सिंह का स्वागत करतल ध्वनि से किया गया तथा साथ मै यह भी प्रस्ताव पारित हुआ की मीटिंग माह के द्वितीय रविवार को आयोजित की जायेगी मीटिंग के सफल आयोजन के लिए एली विनोद एवं सीमा शुक्ला का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में एली सदस्य एली राजेंद्र गर्ग,संजीव निगम,उषा गुप्ता, रितु टंडन,रमा दीक्षित,राधा श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।एली राजेश निगम ने उपस्थित सभी एली सदस्यों का धन्यवाद दिया।