सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन जुड़कर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की।
उन्होंने आगामी 14 जून, 2023 को विश्व रक्तदान दिवस पर विश्वविद्यालयों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली और इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ बड़े स्तर पर प्रतिभागिता करने को कहा। राज्यपाल जी ने रक्तदान के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर प्लेटलेट्स दान हेतु दानदाताओं की सूची बनाने का निर्देश भी दिया, जिससे किसी भी आकास्मिक स्थिति में प्लेटलेट्स भी उपलब्ध कराकर मरीज की जीवन रक्षा की जा सके।