अमेठी। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को जनपद के 30 अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधा दी जा रही है। इसी क्रम में नक्छेद उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम धनेशा पाठक शुकुल बाजार के हाथ की हड्डी टूट गई थी, कई जगह दिखाने पर संतोष जनक उपचार ना मिला तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य बाजार शुकुल में आर्थों सर्जन डॉक्टर राजीव शुक्ला को दिखाया। जहां डॉक्टर राजीव शुक्ला द्वारा उक्त आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर इलाज किया गया। इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना के लाभार्थी नक्छद ने भारत के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को उक्त योजना को संचालित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।