Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

तकनीकी ज्ञान सीखकर आप एग्रीकल्चर संबंधित उद्योगों की करे स्थापना

35 उद्यमियों ने कसी कमर लगाएंगें कृषि उद्योग

सहारा जीवन न्यूज
कमरौली, अमेठी। सेन्टर आफ टेक्नोलाजी एण्ड इण्टरप्रिन्योरषिप डेवलपमेंट में प्रषिक्षण का आयोजन 35 प्रतिभागियों हेतु किया गया। यह प्रषिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेषनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंषन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग सेें 45 दिवसीय एग्रीक्लिनिक और एग्रीबिजनेस सेन्टर का समापन ओमप्रकाश पाण्डेय वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, बडौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक जगदीशपुर व डा0 सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके कठौरा व इंजी0संजय सिंह, निदेशक सीटेड द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम 26 अप्रैल 2023 से 09 जून 2023 तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर राकेश शुुक्ला, नोडल अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के बगैर विकास करना मुश्किल हैं, तकनीकी ज्ञान सीखकर आप एग्रीकल्चर संबंधित उद्योगों की स्थापना करें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को रोजगार दें, तभी विकास को गति मिल सकेगी। यह कार्य सीटेड करा रही है जो कि एक प्रसंसनीय कार्य हैंें।
बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक, ने कहा कि इस 45 दिवसीय प्रशिक्षण ने आपको नयी दिशा प्रदान की हैं अब आप अपने अनुसार जोखिम लेते हुए आगे बढंे, बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी, बषर्ते आप पूरी दृढता व ईमानदारी के साथ कार्य करें।
इंजी0संजय सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रषिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी राकेश शुक्ल ने कहा कि यह प्रषिक्षण निःषुल्क हैं एवं आपको दिषा देने के लिए पर्याप्त हैं, इसे संज्ञान में लेते हुए कार्य करें, आप में आत्मविष्वास आ गया हैं अब आप अपनी इकाई को स्थापित करने में सहूलियत मिल सकेगी। उन्होने आगे कहा कि इस प्रषिक्षण का मुख्य उददेष्य आपके अन्दर उद्यमीय भावना को जागृत करना है जो कि संस्थान ने किया है अब इसे आत्मसात करने की जिम्मेदारी आपकी है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम से परिचित कराया व 45 दिवसीय प्रषिक्षण रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर धर्मेन्द्र, रोहित, उमेश, कौशलेन्द्र,रूद्र, अखिलेश, सौरभ, धर्मवीर, जोगेन्द्र, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद थे।

99 Marketing Tips