Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

सीएम योगी और सिंधिया आज कानपुर में करेंगे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन

सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। यहां हवाई यात्रा के मामले में कानपुर अब पहले से ज्यादा गौरवान्वित महसूस करने वाला है | जिसकी वजह है आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाने वाला एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भव्य उद्घाटन, जिसके बाद आज शुक्रवार से कानपुर देश के 10 और बड़े शहरों से जुड़ जाएगा I आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले यहां सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।
कुल मिलाकर एक दशक के इंतजार के बाद 3 आज 26 मई को शहरवासियों को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिल जाएगी। आज से इस नए टर्मिनल की शुरुआत हो जाने से देश प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जायेंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करीब 150 करोड़ की धनराशि से नई टर्मिनल का भवन को बनाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट बिल्डिंग में उ़ड़ान साइड में 300 यात्री व आगमन साइड में 150 यात्रियों के लिए जगह बनाई गई है।
इस नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्थान है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए एक समय पर 6 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।
इस बारे में यह भी अवगत कराते चलें कि अभी तक एयरफोर्स के रनवे से तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की उड़ानें संचालित थीं।
आज शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के दौरान
कानपुर के न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी। आइसोलशन कार्डन में मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलावा वही वीआईपी होंगे, जिन्हें पास मिला होगा। इनर कार्डन में सुरक्षाकर्मी और आउटर कार्डन में आम लोग और लाभार्थी होंगे।

99 Marketing Tips