सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर एव हमारा कानपुर सामाजिक संस्था के द्वारा आज बर्रा चौराहे पर जेठ की तपती गर्मी में आम जनमानस को राहत देने के उद्देश्य से शरबत वितरण हुआ लगभग 200 लीटर शरबत का वितरण किया गया दोपहर से प्रारंभ हुआ शरबत वितरण का कार्यक्रम देर तक चलता रहा स्कूल के बच्चे, रिक्शे वाले, आम नागरिक,वाहन स्वामी आकर रुके और शरबत का आनंद उठाया| गर्मी के कारण मुरझाए हुए चेहरे शरबत पीकर खिल उठे और दुआएं भी दी डिप्टी डिविजनल वार्डन/ संस्थापक अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया इस गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिले यही उद्देश्य लेकर समाजसेवी सदस्य शरबत वितरण का कार्यक्रम कर रहे है प्रधान सचिव विनीता अग्रवाल ने बताया बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी में यह एक नेक कार्य है जो संस्था द्वारा किया जा रहा है अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करें इस कार्यक्रम के संयोजक अजय सक्सेना पोस्ट वार्डन रिजर्व/विधि सलाहकार द्वारा आए हुए सभी साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया शिवराज सिंह डिप्टी कंट्रोलर रोहित मेहरोत्रा चीफ वार्डन के निर्देश पर सिविल डिफेंस के वार्डन सामाजिक सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वेद वर्मा डिविजनल वार्डन विष्णु शर्मा सहायक उप नियंत्रक की देखरेख में सुरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, जया सचान प्रा. पोस्ट वार्डन आर/उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक समिति राजेश कुमार निगम,रामजी गुप्ता, मनोज सक्सेना, प्रेम प्रकाश मिश्रा, ओमप्रकाश झुरानी, नेत्रपाल सिंह, गोविंद साहू,विक्रम दुबे आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।