मुकेश कुमार कौशल
सहारा जीवन न्यूज
रानीगंज अमेठी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा रानीगंज जनपद अमेठी के द्वारा अयोध्या जनपद के ग्राम घोडवल क्षेत्र के निवासी मृतक स्व श्री मंगल सिंह की पत्नी श्रीमती मन्नु सिंह को बीमा का लाभ दिया गया शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा ने बताया कि इनके पति श्री मंगल सिंह का बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया था भारतीय स्टेट बैंक रानीगंज में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इनका बीमा किया गया था मृत्यु के उपरांत इनकी पत्नी को बीमित राशि दो लाख रुपया का चेक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यावसाय कार्यालय रायबरेली की मुख्य प्रबंधक श्रीमती पारुल मिश्रा जी व भारतीय स्टेट बैक रानीगंज शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया।शाखा प्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत बैंक में दो प्रकार का बीमा कराया जाता है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।
इस प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी जाती है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक को इस योजना से जोड़ा जा सके।