सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नामांकन व्यवस्था सहित तहसील सलोन प्रांगण में बैरिकेटिंग,नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर नामांकन सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल तथा शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात सलोन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रुम का भ्रमण कर चुनाव ड्यूटी हेतु आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सलोन मौजूद रहे।