सहारा जीवन न्यूज
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भूलेख अनुभाग, ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय, इंग्लिश आफिस, मुख्य राजस्व लेखाकार अनुभाग, सीलिंग अनुभाग, आयुध अनुभाग, चकबन्दी कार्यालय एवं न्यायालय तथा कोविड कन्ट्रोल रूम/आपदा कन्ट्रोल रूम साहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि विभिन्न पटलों की साफ-सफाई के साथ-साथ अभिलेखों के रख-रखाव आदि को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं समस्त अनुभागों का निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत परिसर में साफ-सफाई कराये जाने एवं वादकारियों एवं जन सामान्य को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह, कलेक्ट्रेट नायब नाजिर अलेन्द्र सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।