सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में डॉ फूलकली गुप्ता के निर्देशन में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही साथ क्रीड़ा की गतिविधियों पर भी ज़ोर दिया जाता है,आज जब मैं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी पहुंँचा तो प्रधानाचार्या स्वयं छात्राओं को कबड्डी के कौशल सिखा रही थीं, छात्राओं के चेहरे ख़ुशी से खिले हुए थे, मेरे यह पूछने पर कि क्या आपके यहां खेल शिक्षिका नहीं हैं तो उन्होंने बताया दशकों से इस विद्यालय में क्रीड़ा शिक्षिका नहीं हैं लेकिन हमारी छात्राएंँ प्रदेश और देश में परचम लहराती रही हैं,मन के साथ साथ तन का स्वस्थ रहना आवश्यक है इसलिए प्रत्येक छात्र/छात्रा को अपने पसंद का कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए,हम शिक्षक/शिक्षिकाओं का यह दायित्व है कि हम छात्र/छात्राओं को खेल के लिए प्रेरित करें ताकि इन्हीं में से भविष्य में देश को अच्छे खिलाड़ी भी मिल सकें।