Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक ने नवनिर्मित डीडीयू स्टेशन और डीडीयू यार्ड का किया निरीक्षण

सहारा जीवन न्यूज
प्रयागराज। रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक/ इंफ्रा मुकुल सरण माथुर द्वारा डीएफसीसीआईएल के नवनिर्मित न्यू डीडीयू स्टेशन एवं डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को बढ़ाने एवं शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया माथुर ने डीडीयू यार्ड एवं डीएफसीसीआईएल कार्य के बीच बेहतर समंवय की जरूरत बताया जिससे माल गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से से किया जा सके।
इस निरीक्षण के दौरान एल०सी०_ 83 से लेकर एफओबी (डीजल सेट) तक किए गए कार्यों को देखा तथा कार्य प्रगति को संतोष जनक पाया। एवम इस बात पर भी चर्चा हुई कि भारतीय रेलवे से डीएफसीसीआईएल ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या कैसे बढ़ा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक/ इंफ्रा मुकुल शरण माथुर एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज ईस्ट ओमप्रकाश एवम मुख्य महाप्रबंधक डीडीयू पवन कुमार एवम महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा एवम डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग प्रयागराज यशपाल कुमार, डिप्टी सीपीएम सिविल डीडीयू संतोष झा आदि लोग मौजूद रहे।

99 Marketing Tips