Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

स्वच्छ पेयजल के लिए संकल्पबद्ध हूं,जनता की सेवा मेरा लक्ष्य- आशीष शुक्ल

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। स्वच्छ पेयजल के संकल्पबद्ध हूँ। जनता की सेवा मेरा लक्ष्य है। जनता की मदत ही मेरी पहचान है। ईश्वर की सेवा से बढ जनता की सेवा है। बिकास की अखण्ड लौ जलाया हूँ। इसके लिए जनता साक्षी है। उसकी सेवा के हर कुर्बानी देने को तैयार हूं। ईश्वर मेरी यात्रा पूरी करे ।उक्त बाते मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष शुक्ल ने आरो प्लान्ट के उद्घाटन समारोह मे कही। प्राथमिक विद्यालय सकरा रामनगर बिकास खण्ड भेटुआ मे स्वच्छ पेयजल की सुबिथा छात्राओ को मुहैया करवाने के लिए ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने संकल्प लिया था। उसे साकार कर जनता की उम्मीद पर खरा उतरने के भगीरथ प्रयास सफल रहा जिसके उद्घाटन के मुख्य अतिथि आशीष शुक्ला रहे। प्राथमिक विद्यालय सकरा रामनगर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार, बलराम मौर्य स्पर्श महाविद्यालय, कोतवाल सिंह हरिकेश सिंह, दिवाकर तिवारी,सन्तोष यादव,नीतू सिंह, प्रेम नाथ मिश्र,राम सुन्दर यादव, सीबी मिश्र शिक्षको ने गर्म जोशी से पूर्व मंत्री श्री शुक्ल का अभिनन्दन किए। कार्यक्रम प्रार्थमिक विद्यालय सकरारामनगर विकास खंड भेटुआ मे पेयजल हेतु आरो प्लांट का उद्घाटन हुआ। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प उपस्थित लोगो ने लिया। चहक अभिभावक अभिमुक्खी करण कार्यक्रम मे अभिभावकों एवं बच्चों को आशीर्वचन मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने करते हुए कहा कि जनता का हक है। कि बिकास हो। उसकी समस्याओ को दूर करना फर्ज है। अभिभावक की नैतिक जिम्मेदारी है।कि अपने बच्चो विद्यालय में पढ़ाने हेतु छात्राओ प्रेरित करे। शिक्षा से वंचित बिकास नही कर पाते इसके लिए हर माता पिता अपने बच्चो का दखिला सरकारी स्कूल कराये ।ताकि जीवन सुरक्षित हो। शिक्षित समाज होगा। तब संगठित होकर राष्ट्र का बिकास होगा। माता, पिता, गुरु समाज अदार करे। शिक्षक छात्राओ का भविष्य बदल देगे। कार्यक्रम का संचालन कल्याणपुर के काग्रेस जिला सचिव अमेठी पवन कुमार दूबे ने किया। जनता की बात को पटल पर रखा। आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार ने अतिथियो के व्यक्त किए। उन्होने अच्छी शिक्षा और बेहतर शिक्षा का सपना पूरा करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर भारी भीड लोगो की उमड पडी।इस अवसर दिवाकर पाण्डेय,संजय कुमार,बिजय शंकर,पंकज यादव,कृपा शकर,शिव बहादुर,इन्द्र भान,राजेंद्र कुमार आदि कार्यक्रम मे शामिल हुए।

99 Marketing Tips