संजीव कुमार
सीतापुर।जनपद के एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन तहत खुले में शौच मुक्त करने के लिये लाखों रुपए खर्च कर हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है। तो वही ब्लॉक के सचिव व ग्राम प्रधान सरकार की इस मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे
है। ताजा मामला जनपद के विकासखंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत पौडावर का है।जहां पर सामुदायिक शौचालय तो बना है।पर उसके कई पल्ले टूटे हुए हैं साथ ही शौचालय में लकड़ियां और कबाड़ भरा हुआ है शौचालय की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।कि शौचालय में साफ सफाई किस तरह हो रही है।
साथ ही अगर शौचालय की
साफ-
सफाई और रखरखाव का पैसा आ रहा है।तो वह पैसे कहां जा रहे हैं इन पैसों का बंदरबांट कौन कर रहा है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मछरेहटा से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।वही सचिव दिनवर यादव ने अपना फोन उठाना उचित नही समझा।