Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

गांधी परिवार की श्रृंखला को स्मृति ईरानी ने जड़ से उखाड़ दिया

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य माननीय प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जनपद अमेठी के अमेठी मंडल के वार्ड नंबर 1 पुराने रायपुर बूथ अध्यक्ष अरुण सरोज के निवास स्थान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र, जिला महामंत्री भाजपा सुधांशु शुक्ल के साथ झंडा रोहण कर स्थापना दिवस मनाया।
ततपश्चात वक्ताओं के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के साथ अमेठी के विकास की बात जनता के समक्ष रखी, मुख्य अतिथि प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी के तारीफों के कसीदे पढ़े, प्रांशु दत्त ने कहा कि जिस परिवारवाद की श्रृंखला अमेठी लोकसभा में नही टूट रही थी उस गांधी परिवार की श्रृंखला को दीदी स्मृति ईरानी ने जड़ से उखाड़ दिया, प्रांशु दत्त ने कहा दीदी स्मृति ईरानी ने अमेठी में विकास की गंगा बहा दी है निश्चित रूप से आगामी 2024 के आम चुनाव में एक नए कीर्तिमान को स्थापित करके दीदी लोकसभा पहुंचेगी और पुनः अमेठी के विकास को गति देंगी।
जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हम सबके बीच युवाओं के नेता प्रांशु भईया ने आकर हम युवा साथियों को भारतीय जनता पार्टी के प्रति और तन्मयता से कार्य करने को प्रेरित किया है, इस कार्यक्रम में प्रमुखता से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो विषुव मिश्र, उपाध्यक्ष शुभम तिवारी, शैलेंद्र सिंह पंकज, रघुराज प्रताप सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, सौरभ पाण्डेय, जिला मंत्री अमित सिंह, पंकज तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी शिवम् मिश्र, जिला मिडिया प्रभारी दिवाकर दुबे सहित कबीर जायसवाल, आदेश पांडेय, अनादि मिश्र, संदीप शुक्ल, धर्मेंद्र वर्मा, वीरेंद्र, अखिलेश, सोनू, कौशल, देवांश, ऋषभ आदि उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips