Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

जनपद में मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस,जिला पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ ने झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विमलेन्दु शेखर ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया । जिलाक्षय रोग केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे जिलाक्षयरोग अधिकारी डॉ दीपक सिंह ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जनपद में दिनांक 22 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक मनाया जा रहा है। जिसका मूल उद्देश्य टी०बी० समाप्त के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं जनसामान्य को क्षय रोग (टी०बी०) के बारे मे जागरूक करना है । कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए संचालित समस्त योजनाओं को जनमानस तक अधिक से अधिक पहुँचाना है। जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वप्न को मूर्ति रूप दिया जा सके।
जिला क्षयरोग अधिकारी डा० दीपक सिंह ने बताया कि जनपद मे कुल 3209 क्षयरोगियों की पहचान की गयी तथा उनका उपचार किया गया। वर्तमान में 1345 क्षयरोगियों का इलाज चल रहा है। जिले में कुल 120 मरीज एम०डी०आर० टी०बी० के चल रहे वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न संस्थाओं प्रतिनिधियों के द्वारा 1065 मरीजों को गोद लिया गया है। निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 मे कुल धनराशि रू0 6524500.00 को मरीजों के खाते मे डी०बी०टी० द्वारा हस्तान्तरित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में मरीजों की जांच सुविधा के लिए टी०बी० यूनिट पर माइक्रोस्कोपी जाँच, 04 टी०बी० यूनिट पर टूनॉट जॉच एवं सी०एच०सी, डी०टी०सी० गौरीगंज तथा जिला क्षयरोग अधिकारी कार्यालय जनपद पर सी०बी० नॉट जाँच की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। कार्यक्रम के तहत जनपद के स्कूल कालेज, मदरसा का संवेदीकरण किया जा रहा है, साथ ही जनप्रतिनिधों के साथ बैठक, नुक्कड नाटक ,मैजिक शो आदि गतिविधियों द्वारा जनजागरूकता फैलायी जाएगी। रैली में, अरविंद त्रिपाठी, श्रवण सिंह, गौरव राज मो.वसीम, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार, संदीप , आर के सिंह एवं हरीश पाण्डेय आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।

99 Marketing Tips