सहारा जीवन न्यूज
प्रतापगढ़। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने शुकुलपुर स्थित बाबा रामउदित सेवा संस्थान द्वारा संचालित शिशु एवं बालगृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज ने शिशु गृह में रखे गये बच्चों को देखा और उनके स्वास्थ्य एवं देखरेख के सम्बन्ध में शिशु गृह के बाल कल्याण अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा बताया गया कि शिशु गृह में वर्तमान समय में कुल 12 बच्चे है जिसमें 08 लड़की व 04 लड़के है जिनमें 01 बच्चा अंकित मंद बुद्धि के है और मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बताया गया। अंकित की उम्र 8 वर्ष बतायी गयी। शिशु गृह में सबसे छोटा बच्चा 02 माह की लड़की है इसी प्रकार एक लड़का 03 माह व 02 बच्चे 06-06 माह के जिसमें एक लड़का एवं एक लड़की है। बताया गया कि बाल कल्याण समिति मउ एवं महिला कल्याण निदेशालय के आदेशानुसार 09 बच्चे मउ जनपद से प्रतापगढ़ बालगृह शिशु भेजे गये है। निरीक्षण के समय कार्यालय में कुल 08 कर्मचारी उपस्थित रहे। शिशु एवं बालगृह के बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिशु गृह में कुल 15 कर्मचारियों का स्टाफ है, आज अधीक्षिका सहित अन्य कर्मचारी अवकाश पर है जो क्रमशः दिन में तीन पालियों में ड्यूटी देते है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी सुबोध गौतम, पैनल अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, बाल कल्याण अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार पाण्डेय, उप जेलर आफताब अहमद अंसारी व सुनील कुमार द्विवेदी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल महावीर यादव, असिस्टेण्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल नीरज यादव व ताजीन फातिमा आदि उपस्थित रहे।