अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत दखिनवारा में हुए विकास कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मौके पर केंद्र में कुल 67 गोवंश संरक्षण पाए गए जिसमें से पांच बच्चे थे। केंद्र की साफ सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित केयरटेकर तथा रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि अविलंब केंद्र के साफ-सफाई का कार्य सुदृढ़ कराएं तथा गौवांशो के गोबर को एकत्रित करने हेतु वर्मिनकंपोस्ट, खाद गड्ढा का भी निर्माण कराएं इसके अतिरिक्त गौशाला के चारों ओर फेंसिंग जाली लगाने के भी निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में सैम अथवा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवार जनों का चिन्ह अंकन कर उन्हें सहभागिता योजना अंतर्गत गोवंश को सुपुर्द भी कराया जाए, मौके पर पंचायत सचिव श्री सुनील कुमार उपस्थित नहीं पाए गए जिस हेतु उनका आज दिनांक 9 मार्च 2023 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बातें करने हेतु संबंधित को निर्देश भी दिए गए। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय लेखा सहायक मनरेगा अथवा संबंधित तकनीकी सहायक उपस्थित पाए गए मौके पर कार्य बंद पाया गया जो अपूर्ण अवस्था में था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा संबंधित तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया के 15 दिवस के भीतर मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा कर अवगत कराएं तथा अमृत सरोवर का कार्य पर्यटन की दृष्टि से हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए जिसमें वृक्षारोपण ट्री गार्ड युक्त, सेटिंग बैंच, फिनिशिंग जाली, इत्यादि ब्यूटीफिकेशन वाले कार्य भी गुणवत्ता युक्त किए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लेखा सहायक मनरेगा तथा तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में एनआरएम तथा एग्रीकल्चर से संबंधित कार्य भी कराए जाएं एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए उन श्रमिकों का चयन प्राथमिकता पर कर लिया जाय जिन्हें 90 दिवस का प्रमाण उपलब्ध कराया गया है ऐसे श्रमिकों को 10 दिवस का मानव दिवस और उपलब्ध कराते हुए 100 दिवस रोजगार की कार्यवाही भी पूर्ण करना सुनिश्चित करें।