सुल्तानपुर। जनपद के विकास खंड अखंड नगर समेत सुदूरवर्ती ब्लॉक से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम सदर को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में उठाया बजट के अभाव वाले विभागों के चिन्हीकरण का विवरण। कांग्रेस नेता रणजीत सलूजा बोले, विभागों में लगाई जाए नोटिस, अखबारों में छपवाई जाए सूचना। समाज कल्याण विभाग में छात्राओं की फर्जी फीडिंग, शिक्षा के अधिकार के तहत भी छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा किताबों का पैसा। इस बात को लेकर कांग्रेसियों ने गुस्से का इजहार किया।