Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

नशामुक्त भारत यात्रा का निराला एस्टेट ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में हुआ जोरदार स्वागत

सहारा जीवन न्यूज
नोएडा। नशामुक्त भारत यात्रा दिनांक २४ जनवरी २०२३ को वाराणसी से माँ गंगा का आशीर्वाद ग्रहण कर काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुमित सिंह के नेत्र्त्वीतय में अस्सी घाट से सुरु हुई। नशामुक्त भारत यात्रा देश के २२ राज्यों ७५ जिलों से हो कर गुजरेगी और कुल १५००० किलोमीटर का सफर ४० दिनों में तय करेगी। इसी क्रम यात्रा आज गौतमबुद्ध नगर पहुंची जिसका निराला इस्टेट ग्रेनो वेस्ट के निवासियों और संस्थाओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। निराला इस्टेट में यात्रा का स्वागत डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव (निदेशक अविष्का कौंसिल ऑफ़ इंडस्ट्रियल एंड अलाइड बायो साइंसेज, उपाध्यक्ष ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश पश्चिम), श्री नितीश श्रीवास्तव (प्रिंसिपल आर्किटेक्ट और निदेशक निर्माणविद), श्री विजय शर्मा (निदेशक संभव प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड), श्री शिवम् (निदेशक शिवम् रियलिटी), श्री गौरव चौधरी, श्री प्रशांत पांडेय (इस्टेट मैनेजर निराला इस्टेट), श्री अभिनव अस्थाना, श्रीमती श्रद्धा, श्री प्रेमेन्द्र शंकर, श्री अतुल श्रीवास्तव, श्रीमती पल्लवी शर्मा, श्रीमती रिया, श्रीमती संत सौरभ श्रीवास्तव, श्री सौरभ सिंह, इत्यादि लोगो ने हर्षो उल्लास के साथ किया।
नशामुक्त भारत यात्रा के स्वागत कार्यक्रम श्री रोहित शंकर अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री शुभ्रांशु श्रीवास्तव रष्ट्रीय सचिव ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस विसिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
श्री सुमित सिंह जी ने नशे से हो रहे दुष्प्रभावों पे विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई वही मुख्या अतिथि श्री रोहित शंकर जी ने नशे से हो रहे दुष्परिणामों और नशे की वजह से हो रही गैर कानूनी गतिविधियों पे प्रकाश डाला। डॉक्टर निशांत ने बताया की किस प्रकार नशा हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और देश के विकाश में बाधा बना हुआ है । श्री प्रशांत पांडेय जी ने निराला इस्टेट के तरफ से नशा मुक्ति और पर्यावरद सरंक्षण में पुरे निराला परिवार का पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। श्रीमती संत सौरभ ने बताया कैसे नशा परिवार और समाज को बर्बाद कर रहा है और कैंसर से बड़ी महामारी बन रहा है। श्री विजय शर्मा जी ने लेबर और मजदूर वर्गो में नशे के करण उत्प्पन हो रही परेशानियों पे प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में श्री नितीश श्रीवास्तव जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेसित किया। श्रीमती संत सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती पल्लवी शर्मा, और श्रीमती रिया चौधरी ने यात्रा को हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए शुभाशीष के साथ विदा किया।

99 Marketing Tips