Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर  दो स्थानों पर बनाए गए बंकर, सशस्त्र जवानाें की होगी तैनाती। रक्त देकर दो सिपाहियों ने बचाई महिला की जान अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर

© 2022 All Rights Reserved.

मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट सभागार के जीर्णोंद्धार कार्य का किया उद्घाटन,विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

सुनील श्रीवास्तव
सहारा जीवन न्यूज
जौनपुर। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जनपद में विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग एवं मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई सभी सड़कें अच्छी स्थिति में रहें। पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।उन्होंने कहा कि जनपद में चैराहों का बहुत ही अच्छा सौंदर्यीकरण कराया गया है। जनपद में एक रंग एवं साइज के बोर्ड लगाए जाए, जिससे नगर की सुंदरता बढ़े और एकरुपता बनी रहे। निराश्रित पशु बाहर न घूमे। जनपद में सामुदायिक शौचालय, मॉडल शौचालय बनायें जाएं।उन्होंने कहा कि मनरेगा पार्कों में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों के स्तम्भ बनाया जाए और उस पर उनके जीवन परिचय लिखे जाएं ताकि लोग उनसे प्रेरणा लें। उन्होंने जनपद में खेल महाकुंभ का आयोजन कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे खेल के क्षेत्र में जनपद की प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी और खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहेगी।उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों का विकास किया जाए। अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें, जिससे बच्चे उनसे प्रेरणा ले। गांव की सड़कों का नाम उन खिलाड़ियों के नाम से रखा जाये, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। इसके अलावा महिला युवक मंगल दल को शत-प्रतिशत सक्रिय किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मॉडल तालाब दिखाएं जाएं, जिससे उनके मन में जल संरक्षण के प्रति उत्सुकता बने और जलसंरक्षण के लिए बच्चे जागरूक हो सके। आगामी सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित कराने के साथ शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराये। विद्यालय से पुरातन छात्रों को जोड़ने के लिए उनकी फोटोग्राफ विद्यालय में लगवाएं।कानून व्यवस्था कि समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और चैपाल का नियमित रूप से आयोजन किया जाय, जहां पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण करें।उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं व हेल्थ एटीएम, कोविड-19 टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर समूह की महिलाओं द्वारा मुख्य सचिव को जनपद के प्रसिद्ध इत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं भेट की गयी।मुख्य सचिव के द्वारा जनपद में चल रहे सीवर कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए, ताकि जनता को समस्या का सामना न करना पड़े।मुख्य सचिव ने मां शीतला चैकिया धाम का दर्शन किया गया और वहा स्थित सरोवर के जल को प्रदूषणमुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। जनपद के गोमती नदी के तट पर बने ऐतिहासिक किला का अवलोकन किया और कहा कि वर्तमान समय में ऐतिहासिक इमारतो को संरक्षण करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मुख्य सचिव को जनपद में कराए गए कार्यों को विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद में पीपीपी मॉडल पर चैराहे का निर्माण, सौदर्रीकरण कराया गया है। जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में दो-दो मनरेगा पार्क निर्मित कराए गए हैं, प्रत्येक मनरेगा पार्क में टहलने के लिए पथ मार्ग का निर्माण, बैठने के लिए पार्क में मखमली घास, बच्चों को खेलने के लिए झूला, बैडमिंटन कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, कबड्डी, स्थल अखाड़े का निर्माण, सोलर लाइट, शौचालय का निर्माण कराया गया। आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए मनरेगा पार्कों में ओपन जिम निर्मित कराए गए हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 47 मनरेगा पार्क का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में मनरेगा के अंतर्गत 1740 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्मित कराए जा रहे हैं और प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर लाइटे भी लगाई जा रही है, आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया गया है, जिसका लाभ प्राप्त हो रहा है। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उप महानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि अवैध भूमि कब्जे, गैंगस्टर एक्ट, महिला एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों, टॉप टेन अपराधियों की सूची सहित अन्य मामले में शासन की मंशा के अनुरुप जनपद में कार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि-राजस्व राम अक्षयबर चैहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 अंकिता राज, एस.पी. सिटी. डा0 संजय कुमार, एस.पी. ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर.डी. यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips