सहारा जीवन न्यूज
अमेठी 21 जनवरी 2023 संग्रामपुर विकासखंड के गांव पांडेयपुर बेलखरी में श्रीमद्भागवत कथा आज 21 जनवरी से शुरू हो गयी है आज सुबह भव्य शोभायात्रा पांडेयपुर से माता कालिकन धाम के लिए रवाना हुई जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक दीदी ऊषा रामायणी जी कलश यात्रा में मौजूद रहीं।
कलश यात्रा बेलखरी चौराहा,पूरे महूलियार, मिसिर पुर,सोनारीकनू होते हुए कालिका धाम पहुंची मां के दर्शन व पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा शंकरपुर चौबे का पुरवा होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची।
समाजसेवी लाल जी पांडेय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक दीदी ऊषा रामायणी जी की कथा का आज पहला दिन है यह कथा 27 जनवरी तक चलेगी।
पांडेयपुर से कालिकन भवानी तक आयोजित कलश यात्रा में महिलाओं की भारी भीड़ रही सर पर कलश लिए महिलाएं उत्साह से गदगद थी और नाच रही थी पांडेय परिवार के सदस्य कलश लेकर आगे आगे चल रहे थे जिसके पीछे दीदी उषा रामायणी जी का रथ था कलश यात्रा में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया व्यवस्थापक लालजी पांडेय, माता प्रसाद पांडेय, विशाल नाथ पांडेय की साथ ही राम लखन शुक्ल, गिरिवर प्रसाद पांडेय, एडवोकेट सदा शिव पांडेय, प्रेस ट्रस्ट आंफ इंडिया *पीटीआई) के जिला संवाददाता भारतीय पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, इंडिया न्यूज़ के अमेठी रिपोर्टर भारतीय पत्रकार संघ के जिला सचिव दिलीप यादव, मोनू मिश्रा,राजेश शुक्ला, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस कलश यात्रा में हिस्सा लिया।