सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के आयोजन के संबंध में स्कूल/कॉलेजों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज वन स्टॉप सेंटर अमेठी की टीम द्वारा तहसील मुसाफिरखाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया, टीम के द्वारा बताया गया कि गिरते लिंगानुपात में कमी लाना साथ ही साथ महिलाओं की शिक्षा, सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वही तहसील दिवस में स्टाल लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर यथा 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर अमेठी की टीम उपस्थित रही।